गया।आर. जी.एन. पब्लिक स्कूल, शेरघाटी, गया के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) न 10वीं में सृष्टि कुमारी पिता अरविन्द कुमार ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही है इसके साथ ही गया जिले का नाम रौशन किया है।
सृष्टि कुमारी एक सामान्य परिवार से आती हैं, जिनके पिता एक किराना दुकान चलाते हैं एवं मां गृहिणी हैं। मालूम हो कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं हमेशा अव्वल अंकों से उत्तीर्ण हुए है l
स्कूल टॉपर सृष्टि कुमारी पिता अरविंद कुमार 97.8% प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही साथ ही मो. परवेज आलम पिता नईम अंसारी 96.7% के साथ द्वितीय स्थान, काजल कुमारी पिता बिरेंद्र यादव 93.8% के साथ तृतीय, अमित कुमार यादव 93.5% , सौम्या शेम कुमार 93%, बुशर्राह तबस्सुम 92.8%, चंदन कुमार 92.7%, हर्ष कुमार 92.5%, अंकित राज 91.5% प्राप्त कर अपने अभिभावक व विद्यालय परिवार ही नहीं अपितु पूरे जिले का नाम रोशन किये।
इस विद्यालय के 33 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम एक बार पुनः पूरे जिले में रौशन किया है इसके साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 58 बच्चों ने 80% से अधिक, 71 बच्चों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय का पास प्रतिशत 100% रहा है।
10 वीं के बोर्ड परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय परिवार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों – बच्चियों एवं उनके अभिभावकों को ढेर सरी शुभकामनाये दी है और विद्यालय परिवार को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करने के लिये उन अभिभावकों का आभार प्रकट किया है। निदेशक संजय कुमार ने बच्चों को यह संदेश दिया की,
” जीवन में सफल होना एक अच्छा छात्र होने के जैसा सरल है। आपको बस ध्यान देना, कड़ी मेहनत करना और इसके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है।”
संजय कुमार ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं के साथ हीं सभी अभिभावकों , शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी है।
अभिभावकगण एवं बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के निदेशक संजय कुमार , उपनिदेशक ई. संजीव कुमार, प्राचार्य राजेश वर्मा, उपप्राचार्य तथा कुशल शिक्षको को दिया है। विद्यालय के अभिभावकों ने बताया की निदेशक संजय कुमार की 35 वर्षो का अनुभव है जिससे वो बच्चों का मार्गदर्शन कर उन्हे एक सुंदर , सफल, संस्कारयुक्त तथा उज्जवल भविष्य देते है।
आर. जी. एन. पब्लिक स्कूल निरंतर 35 वर्षो से बच्चों को संस्कार, संस्कृति व जीवनोपयोगी शिक्षा प्रदान कर रही है साथ ही विगत 8 वर्षों से इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं का गया जिले में सर्वश्रेष्ठ एवं शानदार प्रदर्शन है और भविष्य में और भी बेहतर करने का संकल्प है।
विद्यालय के निदेशक संजय कुमार ने सफल बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि गया शहर के ऐसे बच्चे जो अपने90% अंक से ज्यादा लाए हैं उन्हें अपने विद्यालय के कक्षा 11 वी में निःशुल्क प्रवेश देकर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करेंगे ।