कर्नाटक में कांग्रेस विचारधारा की जीत – सतपाल सिंह ब्रोका

धनबाद। कर्नाटका के लोगों का जनादेश कांग्रेस की नीतियों की ओर बदलाव की हवा बह रही है।
कर्नाटक की जनता ने 40 फीसदी करप्शन कि भाजपा सरकार को नकारते हुए कर्नाटक के हित की सरकार को चुना है। बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, ध्रुवीकरण के खिलाफ वोट किया है। उक्त बातें धनबाद जिला कांग्रेस के प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने कही।
सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि जनता अब सब के खाते में 15 लाख रुपए, प्रत्येक वर्ष 2 करोड नौकरी आदि जुमलेबाजी मायावी झांसे में पड़ने वाले नहीं हैं। कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नकार दिया है और कांग्रेस के
चार वायदे गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2000
अन्न भाग्या योजना 10 किलो चावल की गारंटी, गृह ज्योति योजना के माध्यम से 200 यूनिट बिजली मुफ्त और युवा निधि योजना के माध्यम से बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3000 प्रतिमा और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 15 सो रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा पर भरोसा जताया।
कर्नाटक कि यह चुनाव अगले राज्यों में और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेगा।
सतपाल सिंह ब्रोका ने कर्नाटक के मतदाताओं का आभार जताया व देशवासियों को बधाई दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *