अपराधियों के गोली चलाने से दहशत
भुली। भुली ओ पी क्षेत्र के वासेपुर बायपास रोड में अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि वासेपुर बायपास रोड स्थित मणि लाल महतो के वाशिंग सेंटर पर अपराधियों ने दो राउंड गोली चलाई जिसमे मणि लाल महतो बाल बाल बच गए।
मणि लाल महतो ने बताया कि ब्लू रंग की कार पहले वासेपुर से विनोद बिहारी चौक की ओर गई और फिर थोड़े ही देर बाद वापस आई और वाशिंग सेंटर के सामने गाड़ी रोकी और धाँय धाँय गोली चला दी। गोली चलाने के बाद ब्लू कार वासेपुर की ओर निकल गया। बाहर आकर देखा तो दो खोखा जमीन पर गिरा हुआ था। गोलीबारी की सूचना भुली पुलिस को दी गई जिसके बाद भुली पुलिस घटनास्थल का मुआयना किह व बरामद खोखा को अपने साथ ले गई।
मणि लाल महतो ने कहा कि वे स्थानीय जमीन माफिया के विरोध में ग्रामीणों के साथ खड़े रहे हैं। जिसके कारण ही ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस पर भरोसा है कि वे जल्द कार्यवाई कर न्याय करेगी व अपराधियों को सजा दिलाने का काम करेगी। यह गोलीबारी की घटना भूमाफियाओ द्वारा कराई गई है।