धनबाद। गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत परासी के बाॅधधार गांव में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का लोगों ने भव्य स्वागत किया।
मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा की धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी जिला के सभी विधानसभा के प्रखंडों/नगरों के पंचायत एवं वार्ड में बूथ स्तरीय तक संगठन की मजबूती के साथ-साथ पार्टी से विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।
आगे श्री सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी के बाद जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन को धारदार सशक्त मजबूत बनाने को लेकर निरंतर प्रयासरत रहा हूं, संगठन में मेरी सक्रियता एवं लोगों के बीच बढती लोकप्रियता को देखकर भाजपा के लोग हतोत्साहित एवं विचलित हो गए हैं।
आगे श्री सिंह ने कहा कि जिन्हें जनता का प्यार और स्नेह प्राप्त हो उन्हें किसी का सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं होती,किसी के बारे में कोई अच्छा बोल दे तो अच्छा नहीं होता और किसी को बुरा कह देने से बुरा नहीं होता,आगे उन्होंने कहा कि अच्छा और बुरा का सटिफिकेट देने वाले निश्चित रुप से अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देने का काम करते हैं।
आगे श्री सिंह कहा कि जिला कांग्रेस संगठनात्मक मजबूती को लेकर जिला में निरंतर मजबूती की दिशा में काम कर रही है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पार्टी जीत का परचम लहराएगी।