झरिया,असलम,अंसारी
झरिया, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के लोदना क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस क्षेत्रीय चिकित्सालय जियलगोरा चिकित्सालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस भारतीय मजदूर संघ के सौजन्य से धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रमुख उपस्थिति धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री सुभाष माली एवं क्षेत्रीय चिकित्सालय के प्रभारी सीएमओ डॉ एस के मिश्रा उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सचिव दया राम सिंह यादव के द्वारा की गई। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सुभाष माली ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिस्टर फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म 12 मई 1820 को इटली में हुआ था। बाल्यकाल से ही सेवा का भाव हृदय में लिए अपने युवा काल में आने पर नर्सिंग के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा पने पेरेंट्स से उन्हें निराशा झेलना पड़ा पेरेंट्स का सहयोग नहीं मिलते हुए भी उनके सेवा के कार्य में जिद को देखते हुए उनके पिता के द्वारा अनुमति दी गई जिसके परिणाम स्वरूप 1851 में अपनी शिक्षा प्रारंभ कि 1853 को इंग्लैंड के लंदन शहर में प्रथम सेवा प्रारंभ की और जीवन भर नर्सिंग के क्षेत्र में कार्य उन्होंने किया इसको देखते हुए 1974 में उनके जन्मदिवस पर उन्हें याद करते हुए अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाने का निर्णय के बाद आज हम सभी उनको याद कर रहे हैं और नर्स दिवस मना रहे हैं। डॉ एस के मिश्रा ने कहा कि यह बात सही है कि हम चिकित्सक मरीज के जांच उपरांत नर्स के देखरेख में देते हैं और नर्स अपनी कार्य अवधि में उपस्थित रहते हुए पूरी देखभाल तथा सेवा करती / करते हैं जो अकल्पनीय है इनकी सेवा को रिस्पेक्ट करते हैं। चिकित्सालय के चिकित्सक श्वेता सिंह डॉ मंगेश कि उपस्थिति मे नर्सिंग स्टाफ शालिनी कुजूर एवं सेन्ट्रा मोइत्रा को चिकित्सालय प्रभारी के द्वारा सम्मानित किया गया।मौके पर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय चिकित्सालय के कर्मचारी गण उपस्थित थे रामनाथ गोप , इस्माइल मलिक ,वीजय , ओम प्रकाश ओझा, मंगरू बरई, रामजन्म पासवान, राजेश हाड़ी, मानिकचंद बावरी ,रामदेव यादव वरिष्ठ रेडियो ग्राफर भी के तिवारी