बेरमो/राजेश मिश्रा
बेरमो: सीसीएल के बरकाकाना के केंद्रीय कर्मशाला में पोस्ट डेट ग्रेजुएटी के भुगतान के मामले में लाखों करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है । तथा कुछ श्रमिक संगठन और नेताओं एवं अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण ये बड़ा घोटाला किया गया है कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने इस पूरे मामले की जानकारी सीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक को देते हुए इसकी गहन जांच सीबीआई के हाथों से कराने की मांग की है। आपको बताते चलें कि वर्ष 2019- 22 के दौरान तत्कालीन कार्मिक प्रबंधक रत्नेश्वर मल्लिक ने इस बड़ी घोटाला को अंजाम दिया है । अधिकारी श्री मल्लिक 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं क्योंकि नौकरी के दौरान मरने वाले कर्मियों को एकमुश्त मोटी रकम का भुगतान कर दिया गया है। वित्त विभाग ने करीब 37 लाखों रुपए की गड़बड़ी को पकड़ी और वसूली के लिए आदेश दिया था उसे भी दाखिल दफ्तर कर दिया गया इस बड़े घोटाले के पीछे रत्नेश्वर मल्लिक ने अपने सेवाकाल में आवास आवंटन में धांधली और नियम को ताक पर रखकर अपने मनमाने तरीके से अवैध वसूली की उगाही किये। श्री फौजी ने अपने बुलंद आवाज मे बोले की इस पूरे मामले से सीसीएल के मजदूरों में काफी रोष देखा जा रहा है और केंद्रीय कर्मशाला का प्रबंधन लेखा लिपिक यूपीएन सिंह के इशारे पर पूरा सिस्टम काम करता है। और अगर कोई मजदूर किसी कारण बस पांच मिनट लेट होता है तो उसकी हाजिरी काट दी जाती है लेकिन केंद्रीय कर्मशाला में कार्यरत अधिकारी और ऑफिस के बड़ा बाबू समय पर नहीं आते इसकी जांच सीसीटीवी कैमरे से इसकी पुष्टि हो सकती है लेखा लिपिक पर आरोप है कि वह नियम के विरुद्ध यात्रा भत्ता भी निकालता है उसके पास कई कीमती और अनमोल वस्तु भी है जो अवैध कमाई से खरीदा गया है। श्री फौजी ने गंभीरता से जांच पड़ताल होने पर लाखों के जगह करोड़ों में घोटाले की बात बोले तथा दोषी अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग एवं पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से किये है।