पाथरडीह। झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित पाथरडीह पोस्ट ऑफिस के समीप गुरुवार की सुबह सिंदरी की ऒर से आ रही मारुती डी ज्यार संख्या jh 10 bn/9187की चपेट में आ जाने से 70 वर्षोय यमुना प्रसाद चौरसिया बुरी तरह घायल हो गए हैँ जिसे आनन फानन में परिजनों ने मोहन बाजार के निजी क्लिनिक में उपचार के लिए लें जाया गया स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉ ने बेहतर इलाज के लिए आशार्फी रैफर कर दिया गया हैँ जहाँ इनकी स्थिति गंभीर बताई जाती हैँ i
बताया जाता हैँ की सुबह पीड़ित अपने घर के सामने 6 बजे के आसपास झाड़ू लगा साफ सफाई करने में लगे थे उसी दौरान सिंदरी की ऒर से आ रही मारुती डीजायर सडक छोड़ बगल की दिवार को तोड़ते हुए अपने चपेट में लें लिया जिससे उनके कमर और माथे पर गंभीर चोट हैँ चालक और कार में बैठे सवार शराब के नशे में धुत थे जो वाहन छोड़ फरार हो गए जो किसी शादी समारोह से लौट रहे थे दुर्घटना ग्रस्त कार सिजुआ का बताया जाता हैँ l
वहीं सुचना पर सुदामडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच वाहन जप्त कर थाने लें गयी हैँ l