झरिया,असलम,अंसारी
झरिया। शालीमार ग्राउंड में आज बुधवार को मदर्स डे का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट कराया गया साथ ही मदर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए म्यूजिक एंड डांस भी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया शिक्षिका लक्ष्मी घोष ने मदर्स डे के बारे में बच्चों को बताया साथ ही बच्चों के साथ उनकी मां को भी मदर्स डे सेलिब्रेट कराया गया स्कूल के निदेशक स प्राचार्य इरफान खान ने बताया कि इस तरह का आयोजन करने से छोटे बच्चों मैं मानसिक विकास और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है इसमें मुख्य रूप से स्कूल की शिक्षिका लक्ष्मी घोष ,सिद्धि श्रीवास्तव, नगमा परवीन, अर्पिता ,विनीता , ज्योति सिंह, मिस साबरा ,तारा साइमा नाज शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा
Categories: