झरिया,असलम,अंसारी
झरिया। धनबाद वॉलीबॉल एसोसिएसन के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डीएवी मॉडल स्कूल सिम्फ़र को मिला फेयरप्ले ट्रॉफी जिससे स्कूल शिक्षकों में खुशी है। गुरुवार को स्कूल के सभागार में प्राचार्या महुआ सिंह ने खेलाडियो बच्चों को सम्मानित किया है।उन्होंने कहा है की खेल अनुसासन, संयम,एवम लक्ष्य के प्रति समर्पण को दशाता हैं।सम्मानित होने वाले में है मेराल प्रताप कैप्टन, आशुतोष कुमार, संदीप मंडल, आलोक कुमार, अक्षय प्रताप सिंह, शुभम कुमार, संस्कार हेंब्रम,रितेश कुमार, आदित्य विश्वकर्मा, जीत नंदी,आदश कुमार, क्रिशु कुमार, सुमित कुमार आदि ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया है।मौके पर उपस्थित थे खेल शिक्षक संतोष कुमार, ऐ डी प्रशाद।
Categories: