धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने कल दिनांक 5.6.2023 को शहीद रणधीर वर्मा चौक में असमाजिक तत्वों के द्वारा अरल गर्ल बयान बाजी कर कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं कांग्रेस कि प्रतिषठा का हनन किया है। कांग्रेस का झंडा बैनर उपयोग कर गैर कानूनी कार्य कर ठेस पहुचाई गई है जिससे पार्टी के समर्पित निष्ठावान कांग्रेसजनों उदेलीत है उनमें रोष व्याप्त है जिसे देखते हुए ने पार्टी ने गंभीरता से संज्ञान लिया है जिसके आलोक में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गोपाल कुमार धारी ने आज मुकदमा सदर थाना में दर्ज कराया है और कानून सम्मत कठोर कार्यवाही करने की मांग की है
थाना में ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोंका उपाध्यक्ष नवनीत नीरज उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी अच्क्षेवर प्रसाद पप्पू तिवारी प्रसाद निधि आशीष सिन्हा अरविंद सैनी शाही आदि उपस्थित थे इस अवसर पर प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
नवनियुक्त संतोष सिंह जबसे जिला अध्यक्ष बनें है जिला कांग्रेस में अपनी कार्यशैली का प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस में जान आ गई है
इनकी कार्यशैली एवं पार्टी के प्रति समर्पित संगठन कार्य क्षमता का बनने के बाद पंचायत से लेकर प्रखंड तक में कांग्रेस मजबूती से प्रखर होता नजर आ रहा है
उपाध्यक्ष नवनीत नीरज ने कहा कि भाजपा मानसिकता के लोगों में खलबली बैचैनी बढ़ गई है ऐसे दलाल प्रविष्ट के लोग कांग्रेस का मुखौटा पहन कर कांग्रेस को बदनाम करने कि साजिश रच रहे हैं
कांग्रेस पार्टी में ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कि जाएगीजोभाजपा प्रायोजित योगी सरकार के कार्य शैली का गुनगान कर झारखंड राज्य में आरजकता का माहौल पैदा करना चाह रहे हैं उपाध्यक्ष अच्क्षेवर प्रसाद ने कहा गलत कार्य में लिप्त असामाजिक तत्वों के द्वारा भाड़े में लोगों को लाकर सम्मानित जिला अध्यक्ष के सम्मान एवं पार्टी को धूमिल करने का प्रयास किया गया है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता गुड्डू खान ने कहा कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसेअसामाजिक तत्व जुर्रत न कर सके कयूम खान ने भी कड़ी शब्दों में इसको कृत्य की निंदा की है