धनबाद।झरिया- ,असलम,अंसारी
झरिया। भाजपा युवा मोर्चा धनबाद जिला कार्यसमिति सदस्य श्री अमित चौहान जी बिहार सरकार में रहे पूर्व प्रथम महिला उप मुख्यमंत्री सह पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मती रेणु देवी जी से उनके सरकारी आवास पटना सचिवालय में शीष्टाचार मुलाकात कर धनबाद जिला कोयलांचल की राजनीति से अवगत कराए साथ ही धनबाद जिला में जल्द ही होने वाले नोनिया,चौहान युवा सम्मेलन मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए निमंत्रित किए श्री मती देवी जी ने भी कोयलांचल में नोनिया चौहान सम्मेलन में आने के लिए हामी भरी।
Categories: