पुराना कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने को लेकर चल रहा आंदोलन
धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह जी के निर्देशानुसार,लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराना कांग्रेस कार्यालय के गेट के सामने पुराना कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने को लेकर लगातार दी जा रही धरना में आज धरना कार्यक्रम के चौबीसवां दिन धनबाद जिला कांग्रेस(स्वास्थ्य विभाग) की और से जिलाध्यक्ष डाॅ.संतोष राय के नेतृत्व में धरना दिया गया।*
उक्त धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनबाद जिला कांग्रेस,स्वास्थ्य विभाग के जिलाध्यक्ष डाॅ.संतोष राय ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुराना कांग्रेस कार्यालय को खोलने को लेकर प्रतिदिन जिला के सभी प्रखंड/नगर कांग्रेस कमिटी,सभी संगठन मोर्चा,कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रतिदिन क्रमवार तरीके से पुराना कांग्रेस कार्यालय के गेट के सामने शांतिपूर्ण तरीके से लगातार धरना दिया जा रहा है,इसी कड़ी में आज धरना कार्यक्रम के चौबीसवां दिन धनबाद जिला कांग्रेस,स्वास्थ्य विभाग की और से धरना दिया गया एवं धरना के माध्यम से कांग्रेस कार्यालय नहीं खुलने तक जिला के तमाम सभी कांग्रेसजन द्वारा संकल्प लेते हुए इसी तरह बंद कांग्रेस कार्यालय के सामने निरंतर धरना पर बैठने का काम करेंगे और जब तक राज्य सरकार के द्वारा कार्यालय को खोलने का आदेश निर्गत नहीं हो जाता तब तक कांग्रेस पार्टी ऐसी तरह निरंतर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने का काम करेगी। आगे उन्होंने कहा कि झारखंड की पूर्व भाजपा सरकार ने एक साजिश रच कर लगभग 12 वर्ष पूर्व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए हमारे धरोहर संगठन के मंदिर बंद कराने का काम किया है, भाजपा ने एक साजिश रच कर दुर्भावनापूर्ण राजनीति से प्रेरित गैर कानूनी तरीके से कांग्रेस कार्यालय को बंद कराया था,धनबाद जिला के कांग्रेसजन बंद पुराना कांग्रेस कार्यालय को हर हाल में खोलने का संकल्प लिया है और कांग्रेस पार्टी संगठन का मंदिर पुराना कांग्रेस कार्यालय को खोलकर वैसे साजिश रचने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी,आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों की भावनाओं का एवं संगठन के मंदिर रुपी कार्यालय को खोलने में झारखंड सरकार के साथ-साथ कैबिनेट में कांग्रेस के मंत्रियों से इस पर गंभीरता दिखाते हुए कैबिनेट में अविलंब पास करा कर कार्यालय को खोलने का आदेश निर्गत करने की मांग की एवं कांग्रेसजनों की भावनाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए संगठन के मंदिर रूपी कार्यक्रम को अविलंब खोजा जाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतपाल सिंह ब्रोका,वकील बाऊरी,जिला महासचिव सह कार्यालय प्रभारी पप्पु कुमार तिवारी,शैलेश सिंह,बबलु दास,प्रसाद नीधि,हुमायूँ राजा,महेश शर्मा,डीएन यादव,आशिश सिन्हा,अरविंद सैनी,सिकन्दर आजम,श्यामल भंडारी,श्रीराम चौहान,नीलू बाऊरी,महेन्द्र साहनी,नन्दन कुमार,छत्रपति भूइंया सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।