सफाई कर्मी सुरेश हाड़ी का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौपा

धनबाद।झरिया- ,असलम,अंसारी

झरिया । बीसीसीएल लोदना एरिया अंतर्गत जेलगोड़ा कोलयरी में कार्यरत सह जेलगोड़ा निवासी 58 वर्षीय सफाई कर्मी सुरेश हाड़ी का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौप दिया है । शव पहुँचने के बाद घर में रो रो कर बुरा हाल है ।।नियोजन को लेकर यूनियन के प्रतिनिधि एकजुटता दिखाते हुए मृतक के घर पहुचे है । रविवार होने के कारण नियोजन को लेकर यूनियन और प्रबंधन के बीच सकरात्मक वार्ता नही हुआ है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आया है । शव को मर्चरी में रखा जाएगा,

ज्ञात हो कि सफाई कर्मी सुरेश हाड़ी का शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ने के कारण जेलगोड़ा अस्पताल में लाया गया था जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर सोप दिया। मृतक
सुरेश के पुत्र मनोज हाड़ी को नियोजन देने के लिए नेताद्वय लगे हुए हैं मगर कंपनी के अनुसार नोमानी फॉर्म में आश्रित का उम्र 35 वर्ष से अधिक होने पर नियोजन का प्रोवधान नही है । जबकि यूनियन के प्रतिनिधि पूर्व में ऐसे कई नियोजन की बात बताई है। शव को पहुचने के बाद यूनियन के सबूर गोराई, ध्रुप हाड़ी, हीरा हाड़ी, विजय यादव, जेलगोड़ा में बैठक कर आपस में मंथन कर रहे हैं कि सोमवार को आंदोलन कैसे करना है।

सोमवार को शव रख कर होगा आंदोलन-

रविवार को पोस्टमार्टम होने के पश्चात नियोजन की मांग को लेकर शव के साथ समाज व यूनियन प्रतिनिधि बैठक किया है और आंदोलन करने को तैयारी में है।
अखिल भारतीय हाड़ी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष धुर्व हाड़ी ने कहा कि सभी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई है अगर प्रबंधन नियोजन नही देगी तो आंदोलन को लेकर हम बाध्य होंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *