सीयूएसबी के लॉ के छात्र शिवम कुमार को राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में बेस्ट रिसर्चर अवार्ड

गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी के विधि विभाग के छात्र शिवम कुमार ने सिम्बायोसिस नागपुर द्वारा आयोजित सीसीआई एसएलएस नागपुर राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में बेस्ट रिसर्चर अवार्ड श्रेष्ठ शोधार्थी का पुरस्कार जीता है | जन सम्पर्क पदाधिकारी पीआरओ ने बताया कि शिवम स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस एसएलजी के बीए एलएलबी पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। शिवम को इस शानदार जीत के लिए आयोजकों द्वारा प्रमाणपत्र, ट्रॉफी के साथ दस हज़ार 10000 रुपये की नकद राशि दी गई है।इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने शिवम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।विस्तृत जानकारी देते हुए सीयूएसबी की मूट कोर्ट सोसायटी की समन्वयक डॉ. नेहा शुक्ला व सह-समन्वयक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था।प्रतियोगिता में सीयूएसबी की टीम में शामिल रिया राय, आकांक्षा कुमारी ने वक्ता एवं शिवम कुमार ने शोधार्थी की भूमिका निभाई है ।विभिन्न राउंड्स चरणोंमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शिवम को श्रेष्ठ शोधार्थी घोषित किया गया है। एसएलजी के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने शिवम की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विवि के लॉ के कोर्स स्ट्रक्चर एवं प्राध्यापकों के मार्गदर्शन की वजह से विभाग के छात्र राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं विधि विभाग के प्रो. पवन कुमार मिश्रा, प्रो. अशोक कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार दास, डॉ. सुरेंद्र कुमार, पूनम कुमारी, डॉ. देव नारायण सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. पल्लवी सिंह, मणि प्रताप, डॉ. अनंत प्रकाश नारायण, डॉ. कुमारी नीतू, डॉ. अनुजा मिश्रा एवं चांदना सूबा ने भी वीरभद्र रेड्डी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। शिवम कुमार ने अपनी कामयाबी पर ख़ुशी जाहिर करते हुए सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *