अभाविप के पहल पर मगध विश्वविद्यालय कुलपति करेगे 2 जून को छात्रों के साथ छात्र सम्वाद

गया। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, गयाजी का एक शिष्टमंडल मगध विश्विद्यालय कुलपति शशि प्रताप साही से मुलाकात कर छात्र हित के मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। इस शिष्टमंडल में विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश सह-मंत्री सूरज सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण यादव,जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुबोध पाठक,धिरज केसरी,महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी एवं बोधगया नगर मंत्री अभिषेक आर्य मौजूद थे।
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने कहां कि विश्वविद्यालय वोकेशनल कोर्स एवं प्रोफेशनल कोर्स को लेकर पूरी तरह दोहरी नीति अपना रही थी। आज वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स का एक सेशन जीरो हो गया है परन्तु अभी तक इसकी नामांकन प्रकिया प्रारम्भ नही हुई जो निंदनीय है। अगर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स (मास्टर एवं बैचलर) कि नामांकन एवं पढ़ाई कि जल्द शुरूआत नही होती है तो अभाविप विश्वविद्यालय को बंद करने का कार्य करेगी साथ ही साथ वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स के परिक्षा,परिणाम और नामांकन के लिए एक अलग सेल का गठन विश्वविद्यालय में किया जाए जो सही समय पर वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स का कार्य करें, जिससे छात्र-छात्राओ कि समस्याओ का निदान हो। निगरानी द्वारा आरोपित मगध विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवं शिक्षको पर विश्वविद्यालय नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *