पृथ्वी दिवस सप्ताह के अंतर्गत सीयूएसबी के जियोलॉजी विभाग का नेपा स्कूल में जागरूकता अभियान

गया।पृथ्वी दिवस सप्ताह के अंतर्गत दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के जियोलॉजी भूविज्ञान विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने जूनियर हाई स्कूल नेपा में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रफुल्ल सिंह के नेतृत्व में विभाग के संकाय सदस्यों डॉ. के. मिलनकुमार शर्मा सह प्राध्यापक, डॉ. प्रीति राय सहायक प्राध्यापक और डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह सहायक प्राध्यापक ने एमएससी के छात्रों के साथ स्कूल का दौरा किया और विश्व पृथ्वी दिवस 2023 मनाया गया इस ।
सीयूएसबी की टीम ने स्कूली बच्चों को पृथ्वी और उसके संसाधनों के महत्व के बारे में बताते हुए इसके संसाधनों को सुरक्षित रखने के उपाय बताए गए हैं । आगे स्कूल के बच्चों को पृथ्वी दिवस समारोह और ‘हमारे ग्रह में निवेश’ के थीम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई है। डॉ. शर्मा ने बच्चों को बताया कि पेड़ लगाना स्वस्थ पर्यावरण बनाने और जल, भूमि और पर्यावरण जैसे पृथ्वी के संसाधनों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने के लिए सबसे प्रभावी तरीका है। छात्रों को पृथ्वी को बचाने के लिए अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया है। वहीं बच्चों को पृथ्वी के खनिजों, अयस्कों, चट्टानों, जीवाश्मों आदि के संदर्भ में भूवैज्ञानिक संसाधनों के बारे भी बताया गया है । इस अभियान के तहत स्कूल के परिसर में भूवैज्ञानिक मॉडल और चट्टान, अयस्क और जीवाश्म के नमूने प्रदर्शित किए गए हैं।भूविज्ञान विभाग के संकाय सदस्यों ने नेपा स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को सीयूएसबी के भूवैज्ञानिक प्रयोगशाला का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। अंत में स्कूल के शिक्षक श्री राजेंद्र शर्मा ने सीयूएसबी की टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया है |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *