यूएनएफपीए की रिपोर्ट पर चिंतित हुए मनोज चौधरी
सरायकेला:: जनसंख्या के मामले में यूएनएफपीए की रिपोर्ट पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूएनएफपीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चीन को पछाड़ भारत जनसंख्या के मामले में नंबर वन बना, जो कि हमलोगो के लिए भारी चिंता का विषय है “बढ़ती आबादी और सीमित संसाधनों” को देखते है जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो भविष्य की स्थिति भयावह होगी,जिससे अराजकता, बेरोजगारी व भूखमरी जैसी गंभीर समस्याएं विकराल रूप ले लेगी। 1976 में संसद की दोनों सदनों में विस्तृत चर्चा के बाद 42वां संविधान संशोधन विधेयक पास हुआ था और संविधान की सातवीं अनुसूची में ‘जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन’ का प्रावधान किया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश अब तक एक कठोर और प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बन पाया। बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम को भांपते हुए श्री चौधरी ने जल्द से जल्द प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर विचार करने हेतु भारत सरकार से विनम्र अनुरोध किया है ।