सरायकेला:: खरसावां प्रखंड अंतर्गत हरिभंजा गांव स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में श्री श्री हरि संकीर्तन समिति,हरिभंजा के तत्वाधान में आगामी २३ अप्रैल को पावन अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य पर अष्टम प्रहर व्यापी श्री राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्रीहरि सेवक धनंजय सिंहदेव ने बताया कि २२ अप्रैल को गंधाधिवास के साथ २३ अप्रैल को सम्पूर्ण पूजन विधि विधान के साथ प्रातः अष्टम प्रहर व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन का प्रारम्भ होगा एवम २४ अप्रैल को कुंज विसर्जन सह धुलट के साथ समापन होगा। उक्त धार्मिक अनुष्ठान के सफलतम आयोजन हेतु सम्पूर्ण ग्रामवासी तन मन धन से अपनी सेवा देने में लगे हैं ।इस राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ में झारखंड,बंगाल के सुप्रसिद्ध संकीर्तन मंडली योगदान देंगे। श्री श्री हरि संकीर्तन समिति,हरिभंजा के समस्त सदस्यों द्वारा श्रीहरि भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में उक्त नाम यज्ञ में शामिल होने का आव्हान किया है ।