बेंगाबाद: बेंगाबाद मधुपुर एनएच 114 ए मुख्य मार्ग स्थित झलकडीहा के समीप मधुपुर की ओर से आ रही बांस लदी ट्रैक्टर असंतुलित हो जाने के कारण अर्धनिर्मित कुआं में घुसा जिससे एक मजदूर की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के योगीडीह गांव से बांस लदी ट्रैक्टर बेंगाबाद की ओर आ रही थी झलकडीहा के समीप ट्रैक्टर की संतुलन अनियंत्रित हो जाने के कारण सड़क किनारे अर्ध निर्मित कुआं में ट्रैक्टर जा गिरा जिससे चालक सहित मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया वही ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बावजूद आनन-फानन में घायल मजदूर को निकालकर उसे इलाज के लिए बेंगाबाद ले गया जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दी वही इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई जबकि चालक सहित अन्य मजदूर को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया है।बताया जाता है कि मृतक 45 वर्षीय मजदूर गांडेय थाना क्षेत्र के पंचायत फुलजोरी के मोचियाडीह निवासी सोनालाल मरांडी, पिता सोबन मरांडी के रूप में पहचान की गई है मृतक मजदूर अपने पीछे दो बेटी एक बेटा सहित पत्नी छोड़ गया है इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही बेंगाबाद पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है तथा मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है।