झरिया – असलम अंसारी
झरिया । राष्ट्रीय उर्दू अखबार फारुकी तंजीम के संपादक एम ए जाफर साहब का निधन हो गया है। उनकी निधन की खबर पटना दिल्ली केलावा झारखंड के रांची केलावा धनबाद कोयला अंचल की धरती में भी शोक की लहर दौड़ गई है। धनबाद के केसी एन टीवी चैनल धनबाद टुडे के संपादक मोहम्मद जहीरूद्दीन खान ने समाचार प्रकाशित किए हैं उनके अनुसार यह समाचार मिला है झरिया के पूर्वफारुकी तंजीम के पत्रकार असलम अंसारी,एवं धनबाद जिला के फारुकी तंजीम के प्रभारी असद उर रहमान साहब ने भी गम की खबर में शामिल है और उनके लिए अल्लाह ताला से जन्नतुल फिरदोस में जगह आता फरमाने के लिए दुआ किए हैं और उनके परिवार लोग वाले को इस गम की घड़ी में हम लोग उनके साथ हैं।
Categories: