लोयाबाद। अखिल भा0 पी0 वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने एक प्रेस ब्यान रिजल करते हुए कहा की केन्दुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर मे चल रहे कोयला की अवैध तस्करी पर एक सप्ताह के अंदर नही लगा रोक तो केन्दुआडीह थाना का होगा घेराव । केन्दुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर मे कोयला माफिया मुकेश सिंह का चल रहा है कोयला का अवैध करोबार और कोयला माफिया मुकेश सिंह का कोयला का काम अवैध करोबार चलाने वाले गोधर हाजरा बस्ती निवासी सरफराज रात दिन खुलेआम कोयला की अवैध तस्करी करवा रहा है सीआईएसएफ बीसीसीएल के भ्रष्ट अधिकारीयो की मिली भगत से अगर केन्दुआडीह थाना प्रभारी एक सप्ताह के अंदर कोयला तस्करी पर रोक नही लगाती है और कोयला माफिया मुकेश सिंह और सरफराज पर कार्यवाई नही करती है तो एक सप्ताह के अंदर केन्दुआडीह थाना का घेराव किया जाएगा ।
कि अखिर केन्दुआडीह थाना प्रभारी गोधर मे चल रहे अवैध कोयला का करोबार पर क्यो नही लगा रहे रोक और क्यो नही सरफराज पर किया जा रहा है कार्यवाई और सरफराज पर कार्रवाई नही होने से इनका मनोबल इतना बढ गया है की यह दबंगता के बल पर गोधर से करवा रहे कोयला की तस्करी।
कि एक तरफ हमारे धनबा के वरिय पुलिस अधीक्षक महोदय हरेक जगाहो पर छापामारी करवा कर चल रहे अवैध कोयला का करोबार पर रोक लगा रहे है और इधर मुकेश सिंह का कोयला का काम चलाने वाले सरफराज गोधर से खुलेआम करवा रहे अवैध कोयला की तस्करी जिसके कारण इमानदार वरिय पुलिस अधीक्षक महोदय की भी छवी धुल मील किया जा रहा है ।