19 अप्रैल को धनबाद जिला समाहरणालय का घेराव संतोष सिंह

धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान,जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में,मोदी सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गलत तरीके से आदरणीय श्री राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने एवं मोदी सरकार की अलोकतांत्रिक व तानाशाही चरित्र का पर्दाफाश करने को लेकर ” जय भारत सत्याग्रह ” कार्यक्रम के तहत आगामी दिनांक-19 अप्रैल 2023 को आयोजित जिला समाहरणालय का घेराव एवं जनसभा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर धनबाद परिसदन(सर्किट हाउस) में आवश्यक तैयारी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष *संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही चरित्र एवं गलत नीतियों का पर्दाफाश करने को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी 19 अप्रैल 2023 को जिला समाहरणालय का घेराव एवं जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है,उक्त कार्यक्रम लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराना कांग्रेस कार्यालय के गेट के सामने से सुबह-9:00 बजे से प्रारंभ होगी और पुराना कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए समाहरणालय का घेराव एवं जनसभा कार्यक्रम किया जाएगा।
आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अपने को कुकृत्य एवं तानाशाही रवैया से जिस तरह लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रही है ऐसे में हम सभी कांग्रेस जनों को दायित्व है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर एक लंबी लड़ाई लड़ने के लिए हम सभी को तैयार रहने की जरूरत है कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाहीपूर्ण गलत नीतियों और उनकी विफलताओं को जन-जन तक ले जाने का काम करेगी।
आगे उन्होंने आगामी 19 अप्रैल 2023 को आयोजित समाहरणालय घेराव एवं जनसभा कार्यक्रम में पूर्व विधायक,विधायक, एआईसीसी सदस्य,प्रदेश डेलीगेट,प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण,जिला कांग्रेस के संभावित पदाधिकारीगण,सभी मंच-मोर्चा,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई, महिला कांग्रेस,सेवादल,एससी/एसटी,ओबीसी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष,सभी प्रखंड/नगर के अध्यक्षगण सहित जिला के तमाम सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भारी से भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।
बैठक में राशिद रजा अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं तानाशाही रवैया का हमेशा विरोध करने का काम की है और मोदी सरकार की गलत नीतियों एवं तानाशाही रवैया के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित आगामी 19 अप्रैल 2023 को समाहरणालय घेराव एवं जनसभा ऐतिहासिक होगी।
बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, संजय कुमार महतो रवि रंजन सिंह,बीके सिंह राजेश्वर यादव योगेंद्र योगी नवनीत नीरज सीता राणा गोपाल कृष्ण चौधरी गुड्डू खान रामचंद्र शर्मा दिनेश सिंह पप्पू पासवान वकील बाऊरी बाबू अंसारी पप्पू कुमार तिवारी डीएन यादव जयप्रकाश चौहान इम्तियाज अली रवि चौबे प्रसाद निधि बबलू दास सूरजकांत मिश्रा कार्तिक घोष कामता पासवान आशीष सिन्हा निवारण महतो सत्येंद्र शर्मा प्रीतम रवानी अर्जुन भूइंया सिकंदर-ए-आजम अरविंद सैनी रूबी खातून हेमंती जायसवाल पूनम देवी लक्ष्मी देवी आसिफ रजा पप्पू पांडे सत्यानंद पांडे सूरज वर्मा शाहरुख साहब छोटू सिंह मोहम्मद जाहिद सरफराज खान राजकिशोर महतो बब्बलू दास, ईदु अंसारी नंदन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *