महुदा – महुदा में मुरलीडीह ग्राम द्वारा आयोजित बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बारह आना ग्राम के बैनर द्वारा पगड़ी रश्म व सम्मान समारोह आयोजन किया गया , कार्यक्रम का सुभारम्भ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा डॉ भीम रॉव आंबेडकर जी के तस्वीर पर माला पहनाकर एवं दीप प्रज्जवलित कर कर साथ ही ग्राम के पूर्वजो को एक मिनट का मौन रख कर किया गया ! कार्यक्रम को सुचारु रूप से आगे बढ़ाते हुए मुरलीडीह ग्राम व सर्वसम्मति से सभा अध्यक्ष केवल हाड़ी व संचालन मुरलीडीह ग्राम के राजेश हाड़ी ने किया ! कार्यक्रम में आये पुरे धनबाद जिला से अतिथियों को मुरलीडीह ग्राम के द्वारा सभी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया ! मुरलीडीह ग्राम द्वारा सर्वसमति से चयनित अधिकारी मंगल देव हाड़ी (अध्यक्ष ), शंकर हाड़ी ( उपाध्यक्ष ) ,धर्मेंद्र हाड़ी ( सचिव ) , राजेश हाड़ी (उपसचिव ) ,भीखू हाड़ी ( सुचना मंत्री ) ,बिनोद हाड़ी ( संगठन मंत्री ) ,गोकुल हाड़ी ( प्रवक्ता सह युवा अध्यक्ष ) ,हीरा हाड़ी ( कोषाध्यक्ष ) ,गंधु हाड़ी ( वरिष्ठ सलाहकार ) ,केलाश हाड़ी ( वरिष्ठ सलाहकार ) महिला समिति के सदस्य सरिता देवी ( अध्यक्ष ) ,मीणा देवी ( उपाध्यक्ष ) ,ललिता देवी ( सचिव ) बैजंती देवी (उपसचिव ) ,अनीता देवी ( कोषाध्यक्ष ) मीणा देवी ( उपकोषाध्यक्ष ) ,भानु देवी ( संगठन मंत्री ) को आये हुए पुरे धनबाद जिला के अधिकारियो द्वारा सभी पदाधिकारियों द्वारा पगड़ी व माला पहनकर दायित्व सौपा गया ! मौके पर इस पगड़ी रसम कार्यक्रम में हरिपद हाड़ी , केवल हाड़ी , सुरेश हरि , सुनील हरि , राजू हाड़ी , कार्तिक हाड़ी , डब्लू हाड़ी और भी बहुत हाड़ी समाज के गणमान्य समाज सेवी उपस्थित थे !