धनबाद। विप्र सेना धनबाद जिला द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्म उत्सव के पावन अवसर पर झरिया मे शोभा यात्रा निकाली जानी है. जिसको लेकर
शनिवार 15 अप्रैल को झरिया पोद्दार पाड़ा स्थित मारवाड़ी ब्रहामण भवन मे बैठक का आयोजन किया गया. बैठक मे ब्राह्मण समाज से जुड़े कई महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित हुए. विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा, संगठन महामंत्री सुशील शर्मा व विप्र सेना धनबाद जिला के अध्यक्ष महेश शर्मा ने इस संबंध में बताया कि इस यात्रा को भव्य रूप देने की कोशिश पिछले 15 दिनों से की जा रही है. यात्रा में धनबाद जिला से महिला व पुरुष अधिक संख्या में शामिल होंगे.
यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 10 बजे सिद्धि विनायक धनसार से बाइक यात्रा निकाली जाएगी जो कि श्याम मंदिर प्रांगण में पधार कर भव्य शोभा यात्रा श्याम मंदिर से शुरू हो कर नगर भ्रमण करते हुए पोद्दार पाड़ा में भगवान परशुराम जी के पास आकर यात्रा का समापन होगा.
इसके पूर्व भगवान श्री परशुराम जी को छपन भोग व सवामणी का भोग लगाया जाएगा. इसके बाद विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है. साथ ही साथ विप्र सेना के पोस्टर का भी विमोचन किया गया. विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा ने बताया कि संगठन के उद्देश्य सभी ब्राह्मण समाज को संगठित करना है. ब्राह्मण समाज से जुड़े कई संगठन हो या कोई व्यक्ति हो विप्र सेना में उनका अभिनंदन है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप में उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, गोबिंद शर्मा, संगठन मंत्री विष्णु त्रिपाठी, देवेन तिवारी, यमेश त्रिवेदी, रोहित शर्मा, मनोज पांडे, ललू झा, रामप्रवेश झा, विजय पांडेय, मुन्ना पांडेय, वरुण, मुकेश, हरीश, बलदेव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीतू तिवारी, नगर अध्यक्ष निशा शर्मा, पूनम शर्मा, मयूरी त्रिवेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.