कतरास–जनवादी लेखक संघ के तत्वाधान में शनिवार को राहुल सांकृत्यान स्मृति पर्व का आयोजन डीएवी प्लस टू विद्यालय कतरास में किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुखदेव भोई कुलपति ने राहुल सांकृत्यान के जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों की जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्घाटन लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ नलिन रंजन ने किया. समारोह की अध्यक्षता डॉ अली इमाम खान ने की. भारतीय वाड्गमय के शिखर उतुंग शिखर राहुल सांकृत्यायन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.संगोष्ठी को डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ आरपी सिंह, मनमोहन पाठक, कुमार सत्येंद्र, अशोक कुमार आदि ने अपने अपने विचार रखे. संचालन डॉ मृणाल ने किया. कतरास राहुल चौक स्थित महापंडित राहुल सांकृत्यायन के प्रतिमा पर जनवादी लेखक संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल, माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, डॉ उमाशंकर सिंह, राजेंद्र प्रसाद राजा, निमाई मुखर्जी, जय मजूमदार,मानस चटर्जी, अधिवक्ता मातादीन अग्रवाल, उमेश ऋषि, रविंद्र रजवार, राजू खान, पूर्व मुखिया सुरेश महतो, प्रभात मिश्रा,रणधीर ठाकुर, अशोक लाल, मनोज खेमका, प्राचार्य उपेंद्र राय,वही प्राचार्य डॉ जी सी राय ने माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में इप्टा के कलाकार विष्णु, नासिर नाथू केवट ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत की. विद्यालय के छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत की.