कतरास। कतरास अंचल क्षेत्र के रामकनाली ओपी में शुक्रवार की शाम ईद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बैठक संपन्न हुआ। बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण आपसी भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी बीके चेतन किया गया। बैठक में लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखते हुए कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से ईद पर्व संपन्न होता आया है। ओपी प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कुछ नौजवानों द्वारा तेज गति से बाइक चलाये जाने की सूचना है। इस पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि इर्द पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाए।
Categories: