लोयाबाद : बांसजोड़ा छः नम्वर चानक के समीप शनिवार के दोपहर लगभग एक बजे के करीब जंगल मे भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटे इतनी तेज थी की जंगल के आस पास के क्षेत्र को अपनी आगोश मे लिया जब इसकी सूचना लोयाबाद थाने को मिली तो थाना प्रभारी विकास कुमार यादव अपने दल बल के साथ मौके ए वारदात पर पहुंच कर खुद ही जंगल मे घुसकर आग को वुझाने की कोशिश करते देखा गया थाना प्रभारी के साथ थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उनको सहयोग कर रहे थे मंगरा उरांव ,सी०पी० मेहता के साथ कु६ पत्रकार वन्धु की भी भुमिका अहम २ही मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां भी पहुंची लेकिन जंगल में रास्ता नहीं होने के कारण गाड़ी रोड पर ही खड़ी रही हालांकि पेलोडर के द्वारा रास्ता बनाने की कोशिश भी की गई लेकिन गाड़ी फिर भी जंगल में नहीं प्रवेश कर सकी आज की घटनाक्रम मे देखा जाय तो बीसीसीएल के कोई भी अधिकारी _मौके ए वारदात पर नही देखा गया
थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने वताया कि जंगल मे लगने का कारण मानवीय भी हो सकती है या स्वभाविक कारण भी हो सकता है अक्सर गर्मी के दिनो मे अत्याधिक गर्मी के कारण पेडो के बीच घर्षण होता है जिससे उसका तापमान बढ जाता है और धीरे धीरे जंगल की सुखी घास और सुखी पतियां या घर्षण करती हुई पेड की टहनियाँ अपने प्रजवलन ताप प२ पहुंच जाती है और जंगल मे अपने आप आग लग जाती है खैर आग लगने का कोई भी कारण हो इसकी जांच की जाएगी जांचोप्रान्त ठोस कदम उठाया जाएगा