धनबाद। छत्तीसगढ़ के मेला ग्राउंड,नवन रायपुर में आयोजित *भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वाँ महाअधिवेशन के प्रथम सत्र में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सम्मिलित हुए।
मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वाँ अधिवेशन दिनांक-24 से 26 फरवरी 2023 तक मेला ग्राउंड,नवन रायपुर,छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है और उक्त अधिवेशन में देश के कोने-कोने से कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण भारी संख्या में पहुंचे हैं,उक्त अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,श्रीमती सोनिया गांधी,राहुल गांधी,प्रियंका गांधी झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सहित देशभर के कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हुए।
आगे श्री सिंह ने कहा कि रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन कार्यक्रम को इतना सुसज्जित रुप से सजाया गया है जो अपने-आप में एक ऐतिहासिक है,इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।
आगे श्री सिंह ने कहा कि उक्त महाअधिवेशन से संगठन एवं देश को सशक्त व मजबूत बनाने की दिशा मे निश्चित रूप से कांग्रेसजनों के बीच नया ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा।
अधिवेशन कार्यक्रम के क्रम में मौके पर उपस्थित बनारस के पूर्व विधायक एवं बनारस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अजय राय जी एवं कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान नेता और प्रवक्ता कन्हैया कुमार से मिलकर संगठन से संबंधित विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।