गया शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी सह राष्ट्रिय सनातन योद्धा मंच के गया जिला संयोजक सह प्रचारक आकाश प्रियदर्शी को लगेज सामान चेकिंग के दौरान कांस्टेबल से बहस करने के कारण 4 घंटा गिरफ्तार कर के रेलवे टास्क फोर्स के थाना मे रखा गया है। आकाश प्रियदर्शी उर्फ एपी भईया पर इल्जाम लगाया गया की वो सामान चेकिंग के दौरान कांस्टेबल से बहस कर रहे थे। उनका 3 बार सामान चेकिंग किया गया बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया है। 3 घंटा बाद उन्हे बरी किया गया है। बता दे की बीती रात आकाश जी दुर्गापुर से गया लौट रहे थे। कई लोगो ने इनकी रिहाई पर खुशी जाहिर की है।
Categories: