जोरापोखर सर्किल थाना क्षेत्र में अवैध बालू का धंधा हो रहा गुलजार

झरिया – असलम अंसारी

झरिया।जोरापोखर सर्किल थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध धंधा का जोरों पर किया जा रहा है। प्राप्त समाचार के अनुसार इस थाना के अंतर्गत पढ़ने वाले अवैध धंधा पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बेरोकटोक किया जा रहा है। सुबह होते ही सैकड़ों ट्रैक्टर द्वारा बालू की धुलाई दामोदर घाट से थाना के बगल से पास किया जा रहा है और झरिया बाजार में बेचा जा रहा है बालू माफिया अपने आप को गर्भ मशहूर कर रहा है कि हमारा आका सही है तो हमें किस से डरना है झारखंड सरकार ने अभी तक बालू का टेंडरन नहीं किया गया । उल्लेखनीय है कि विगत दिनों चोरी और सीनाजोरी किया गया था और छरामारी करने गए विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया गया था तब से बालू की अवैध बिक्री पर शक्ति की हुआ था परंतु मामला फिट हो जाने के बाद प्रत्येक दिन सैकड़ों ट्रैक्टर के द्वारा एवं टेंपो पिकअप वैन के द्वारा अवैध बालू की धुलाई हो रहा है और बाजारों में मनमाना दामो से बेचा जा रहा है। बताया जाता है कि इसमें सफेदपोश नता केलावा कई पत्रकारों को भी प्रत्येक माह पैसा दिया जाता है मौका रहते जिला प्रशासन गुप्त स्तर से छापामारी करे तो पकड़ में आ सकता है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *