भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वाँ अधिवेशन मेला ग्राउंड नवन रायपुर में

धनबाद। छत्तीसगढ़ के मेला ग्राउंड,नवन रायपुर में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वाँ अधिवेशन के प्रथम दिन *छत्तीसगढ़ के माननीय स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव उर्फ बाबा ने झारखंड धनबाद से उक्त अधिवेशन में भाग लेने पहुंचे *एआईसीसी सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष व झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन श्री ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित सभी नेताओं से मुलाकात कर अधिवेशन की विस्तृत जानकारी देते हुए उक्त अधिवेशन में झारखंड से भाग लेने गए सभी नेताओं को शुभकामनाएं दी।
मौके पर एआईसीसी सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष व झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन श्री ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वाँ अधिवेशन दिनांक-24 से 26 फरवरी 2023 तक मेला ग्राउंड,नवन रायपुर,छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है और उक्त अधिवेशन में देश के कोने-कोने से कांग्रेस के पदाधिकारीगण पहुंच गए हैं, उक्त अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,श्रीमती सोनिया गांधी,राहुल गांधी,प्रियंका गांधी झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे,झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित देशभर के कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
आगे श्री सिंह ने कहा कि रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन कार्यक्रम को इतना सुसज्जित रुप से सजाया गया है जो अपने-आप में एक ऐतिहासिक है,इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।
आगे श्री सिंह ने उक्त अधिवेशन में भाग लेने गए झारखंड के सभी नेताओं को शुभकामनाएं दी जिन्होंने उक्त अधिवेशन में भाग लेकर सभी ने उल्लेखनीय अनुशासन को पेश किया है और निश्चित रूप से भारत के कोने-कोने से आए सभी पदाधिकारीगण उस अनुशासन का अनुसरण करेंगे।
मौके पर एआईसीसी विजय कुमार सिंह,एआईसीसी सदस्य मदन महतो,पीसीसी सदस्य सुल्तान अहमद,पीसीसी डेलीगेट शमशेर आलम,पीसीसी डेलीगेट मनोज यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *