गया: बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा भारतीय सेना पर किए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने उनकी बर्खास्तगी की मांग की है. शहर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री सह गया महानगर से भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि भारतीय सेना हमारी आन-बान और शान है. भारतीय सेना की बदौलत हमलोग सुरक्षित अपने घरों में सोते हैं. देश की सुरक्षा का जिम्मा भारत के जवानों पर है. लेकिन बिहार सरकार के मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भारतीय सेना के जवानों के ऊपर जो आपमान जनक टिप्पणी की है, वह कहीं से भी सही नहीं है. हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए. भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाने का हक किसी पर नहीं है.
डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव आए दिन इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं, उनका यह बयान गैर जिम्मेदाराना है. हम मांग करते हैं कि बिहार सरकार उन्हें बर्खास्त करें या फिर मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव स्वयं अपना इस्तीफा दें. सेना का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.