झरिया- असलम अंसारी
धनबाद । जोरापोखर थाना के समक्ष प्रेस वार्ता के दौरान राजेश सिन्हा उर्फ साधु सिन्हा पत्रकार संघ के महामंत्री प्रत्याशी। बताया कि हमारे कुशल व्यवहार एवं पत्रकार हित में सदैव काम करते आए और मेरी घोषणा है की पत्रकारों के लिए आर्थिक स्थिति की लड़ाई एवं तन मन धन से भी मैं हमेशा पत्रकारों को काम करूंगा और सदा उनके साथ दुख सुख में साथ रहूंगा यह मेरा वादा ही नहीं मेरा घोषणा है हमारे बीच के जो विरोधी प्रत्याशी है वह भी हमारे साथ दे रहे हैं और हमें कोई रोकने वाला नहीं है हमारे पत्रकार बंधु अपना मतदान गुप्त मतदान हमें दे रहा है और हमारी उनके साथ ढेर बधाई है कि हमारे ऊपर सभी सदस्य गण विश्वास किए हैं मैं अपनी सेवा काल में हमेशा खरा उतरूंगा इसी आशा और विश्वास के साथ पूरी उम्मीद है कि हमारे टक्कर का कोई नहीं है और भारी मतों से विजय 26 फरवरी को होने वाला संघ की चुनाव में हमारा विजय श्री होना तय है श्री सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि संघ मैं मैं हर आंदोलन में हमेशा साथ रहा हूं इसलिए हमारी जीत पक्की हो गई है। और हम पर उम्मीद जताया है।