रेगुनी बस्ती में अवैध कोयला के विरुद्ध ईस्ट बसुरिया पुलिस ने की छापामारी


निचितपुर। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार ईस्ट बसूरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में ईस्ट बसुरिया पुलिस द्वारा रेगूनी बस्ती में अवैध कोयला के विरुद्ध छापामारी किया गया जिसमें 10 बोरियां, 1 साइकिल एवं करीब 10 टन कोयला जप्त किया गया। धंधे में संलिप्त लोग रात्रि होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल झाड़ियों के रास्ते भागने में सफल रहे। छापामारी दल में ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार, एएसआई अफताब आलम, हवलदार रघुनंदन साहू, आरक्षी राजकुमार यादव, शिवचरण महतो शामिल थे। ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि इस अवैध धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कारवाई की जाएगी, किसी भी हाल में ओपी क्षेत्र में अवैध धंधा नहीं चलने दिया जाएगा।

अवैध धंधेबाजों में मची खलबली

रॅंगूनी बस्ती के जंगल में छुप क्र अवैध कोयला का धंधा चल रहा था , गुप्त सुचना मिलने पर ईस्ट बसुरिया ओ पी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कार्यवाई करते हुए छापा मारा। जिसमे बड़ी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया. पुलिस के कार्यवाई से कोयला चोरो व अवैध धंधेबाजों में खलबली मची हुई है। अवैध कोयला के धंधे में कुछ सफ़ेद पोश लोग भी शामिल हैं,

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *