महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को ले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बेंगाबाद। महाशिवरात्रि को लेकर बेंगाबाद के विभिन्न शिवालयों में शनिवार को  श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी! सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार बद्ध लाइन लगी हुई थी !श्रद्धालु जलाभिषेक करने  के लिए लालायित थे! पंडित बद्रीनाथ पांडे  ने बताया  कि  बेंगाबाद के वंशा महादेव मानजोरी शिवालय में  200 वर्ष पूर्व से ही बाबा भोलेनाथ की पूजा होती चली आ रही है !बेंगाबाद के अलावे दूरदराज से भी लोग यहां आते हैं बता दें कि महाशिवरात्रि की मौके पर भक्तजन उपवास कर बाबा का जलाभिषेक करते हैं वही दूसरी ओर पूरी भक्तिमय माहौल में मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं को परिक्रमा करते देखा गया ! बेंगाबाद के नर्मदेश्वर धाम शिवालय  , थाना परिसर शिवालय , दिनकर धाम नोनिया टांड शिवालय , बाबा वंशा महादेव मानजोरी शिवालय, महुआर, बडकीटांड  पारडीह ,चकरदाहा सहित दर्जनों शिवालयों में जलाभिषेक में श्रद्धालु उमड़ रहे थे  !वही बाबा भोलेनाथ की बारात को लेकर आकर्षक लाइट के साथ रथों को सजाकर शोभा यात्रा की तैयारी करते देखा गया  ! वहीं मंदिर के चारों ओर फलों की दुकान लगी हुई थी जहां श्रद्धालु फलों की खरीदने में मशगूल दिखे! इधर इस मौके पर बेंगाबाद प्रशासन भी जगह जगह तैनात बनी हुई थी हालांकि इस धार्मिक और पवित्र त्यौहार में  शांतिमय बनी हुई थी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *