न्यूज 12 भारत/रांची रिंकु कुमार
पहाड़ी मंदिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य तरह से शिव बारात निकाली गई. बारात के पीछे-पीछे सभी भगवान की झांकी भी सजाई गई थी। पहाड़ी मंदिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य तरह से शिव बारात निकाली गई. बारात के पीछे-पीछे सभी भगवान की झांकी भी सजाई गई थी. बारात यात्रा में काली मां की भी झांकी देखने को मिली। शिव बारात में भगवान कृष्ण और राधा की भी झांकी देखने को मिली. भव्य तरह से निकाली गइ्र इस यात्रा में दर्शकों का हुजूम राधा-कृष्ण की इस झांकी की तरफ आकर्षित हो रहा था. शिव बारात में भगवान कृष्ण की बासुंरी का जादू देखने को मिला। रथ पर सवार होकर भगवान शिव-पार्वती पूरी झांकी में सबसे आगे-आगे चलते दिखें. पूरे बारात का आकर्षण का केंद्र बने रहें. हर कोई रथ के आगे-आगे बढ़ता रहा. रांची के पहाड़ी मंदिर से हर वर्ष इस तरह से यात्रा निकाली जाती है। पहाड़ी मंदिर में शिव यात्रा देखने के लिए भक्तों का महाजुटान देखने को मिला. बड़ी संख्या में भक्त मंदिर परिसर में जुटे रहें. उन्होंने न सिर्फ शिव यात्रा का आनंद लिया बल्कि गंगा घाट की तर्ज पर पहाड़ी मंदिर में की जा रही आरती का भी आनंद लिया। महा आरती
गंगा घाट की तर्ज पर रांची के पहाड़ी मंदिर में भी महा आरती का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम मंदिर में उमड़ा रहा।