गिरिडीह। 14 फरवरी को हुई रिंकी देवी हत्या मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस लाइन में डीएसपी संजय राणा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी रिंकी देवी के पति हेमराज पासी है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी संजय राणा ने बताया कि रिंकी देवी अपने ससुराल हीरोडीह थाना क्षेत्र के टिकोडीह से अपना नैहर गावां थाना क्षेत्र के चिहुटिया तीन दिन पहले आई थी। बाद में पति के द्वारा बुलाने पर वह गावां बैंक ऑफ इंडिया से रूपये निकालकर देने जा रही थी। जिसके बाद वह गायब हो गई। दूसरे दिन 14 फरवरी को घंघरीकुरा के पास एक पुलिया से नीचे से रिंकी देवी का शव बरामद किया गया था। मामले को लेकर महिला के पिता लखन महथा ने दामाद हेमराज पासी समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। डीएसपी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद अनुसंधान के क्रम में कांड में प्राथमिक अभियुक्त हेमराज पासी को कोडरमा रेलवे स्टेशन से भागने के क्रम में खोरी महुआ चौक से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में हेमराज पासी ने हत्या मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है। डीएसपी राणा ने बताया कि हेमराज पासी का प्रेम प्रसंग अपनी बड़ी भाभी से चल रहा था। उसकी पत्नी द्वारा इस बात का विरोध करने पर हत्या कर दी गई। मौके पर तीसरी थाना प्रभारी पिकु प्रसाद, गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार आदि जवान मौजूद थे।