निचितपुर। ईस्ट बसूरिया ओ पी क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 2 निवासी बीसीसीएल से सेवानिवृत्त कर्मी वासुदेव बाउरी का छोटा पुत्र शिबू कुमार बाउरी उम्र 19 पिछले 11 फरवरी के सुबह से लापता है।
बताया जाता है कि शिबू कुमार बाउरी सुबह साढ़े सात बजे के करीब घर से बाजार जाने के लिए निकला जिसके बाद से शिबू कुमार बाउरी का कोई पता नही है। शिबू कुमार बाउरी काला टीशर्ट, ब्लू ट्राउजर व हवाई चप्पल पहने हुए है। परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर कोई पता नही चला । जिसके बाद वासुदेव बाउरी ने ईस्ट बसूरिया ओ पी पुलिस से पुत्र शिबू कुमार बाउरी खोजने की आग्रह किया है। शिबू कुमार बाउरी पांच भाई बहनों में दो बहनों से छोटा है।
Categories: