धनबाद। संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित 19 फरवरी को संत समागम की तैयारी जोरों पर चल रही है वही मिशन से जुड़े हुए लोग दिन-रात सेवा में लग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं मीडिया से खास बातचीत में धनबाद के जोनल इंचार्ज जी एस मित्तल ने बताया कि 2007 में निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सद्गुरुबाबा हरदेव सिंह जी महाराज काआगमन हुआ था इस बार निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आगमन से भगतो मे काफ़ी खुसी की लहर है इस मिशन के द्वारा मानव कल्याण के लिए कई तरह के कार्यक्रम जैसे क़ी ब्लड देना सहरो क़ी सफाई मे भाग लेना या फिर किसी भी जीव क़ी सेवा करना हो मिशन से जुड़े लोग हमेसा त्तपर रहते हैमिशन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस मिशन में आने से उन लोगों को सही मायने लोग इंसान प्यार करना और सभी जीव को परमात्मा का अंश मानकर उनकी सेवा करने की भवना ऱखते है इस मिशन मे उन्हें भर्म से मुक्तकरता है और सही ब्रम्ह का ज्ञान देता है