कोयला चोरों और पुलिस प्रशासन की उदासीनता रवैया के कारण टिल्लू ने किया आत्मदाह का प्रयास

धनबाद। कोयलांचल में कोयला चोरों और पुलिस प्रशासन की उदासीनता रवैया के कारण एक टिल्लू पासवान नमक युवक ने आज उपायुक्त कार्यालय के कैंपस में आत्मदाह करने की कोशिश की इस दौरान मीडिया और होमगार्ड की सहयोग से युवक की जान बचाई गई । इस दौरान देखते ही देखते काफी संख्या में भिड़ इकट्ठा हो गया और युवक को धरपकड़ उनके शरीर पर पानी का छिड़काव किया गया । वही उपायुक्त कार्यालय के होमगार्ड के द्वारा सदर थाना को सूचना दी गई । जिसके बाद सदर थाना मौके पर पहुंच युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई ।
वही पीड़ित युवक ने मीडिया को बताया की मधुवन थाना क्षेत्र के नारायण दौड़ा खरखरी के रहने वाले है उसी जगह पर एक छोटा सा होटल से अपने और अपने परिवार का गुजर बसर करते है लेकिन बीते कुछ दिनों से कोयला चोरों द्वारा उनके ऊपर हमला किया गया उनकी हितान को जला दिया गया जिसकी शिकायत स्थानीय थाना धनबाद एसएसपी उपायुक्त को लिखित शिकायत के बावजूद किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके कारण कोयला चोरों का मनोबल बढ़ता गया और पुनः टिल्लू पासवान पर हमला और मारपीट होता रहा जिससे तंग आ कर आज टिल्लू पासवान आत्मदाह कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा राहा था ।जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से उसकी जान बचाई गई ।

वही भाजपा के नेता महादेव पासवान ने बताया की कोएना चोरों द्वारा इनकी दुकान को जला दिया गया इनके साथ हमला और मारपीट किया गया जिसकी शिकायत स्थानीय थाना और धनबाद एसएसपी और डीसी से भी शिकायत की गई लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई । उन्होंने कहा की घटना को लेकर पिछले दिनों आयोग की टीम ने मामले को संज्ञान लेते हुए सभी कोयला चोरी की 72 घंटे की गिरफ्तारी की घोषणा की लेकिन उसके बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई ।अंततः थक हार कर युवक टिल्लू पासवान आत्मदाह करने का निर्णय लिया और आज डीसी कार्यालय में युवक आत्मदाह करने का प्रयास कीया जिसके बाद स्थानीय की सहयोग से उसकी जान बचाई गई.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *