धनबाद।,समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन करवा के संस्था के सदस्यों ने मनाया वैलेंटाइंस डे,शहर के लोग जब वैलेंटाइंस डे पर जश्न मना रहे थे तब संस्था के सदस्यों ने अपना खुशी छोड़कर जरूरतमंदों का खुशी पर विशेष ध्यान दिया और जरूरतमंदों को सेवा मैं लग गया और जरूरतमंदों को भोजन कराया,इस अवसर पर भोजन में विशेष ध्यान दिया गया जिसमें गरमा गरम पूरी,दाल,मिक्स सब्जी,जरूरतमंदों के बीच परोसा गया,आज 275 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।आज भोजन में तीन दानदाताओं ने भोजन दान किया जिसमें स्वर्गीय नीरेंद्रनाथ खवास के पुण्यतिथि पर उनके पुत्र श्री नीलकमल खवास और पोता सुदीप खवास ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन कराएं,इसके अलावे स्वर्गीय नव कुमार तिवारी के पुण्यतिथि पर उनके पुत्र और अनन्या दा का जन्मदिन पर उनके माता पिता ने भोजन का राशि दान किए ।
आज इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के अलावे,दीपंकर बैनर्जी,नीलकमल खवास,दिलिप चौधरी,विश्वजीत मुखर्जी, धनश्याम अरोड़ा और मुन्ना खान विशेष योगदान दिए ।