धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ द्वारा BCCL में वर्षों से कार्यरत 18 ठेका वाहन चालकों को मालिको द्वारा जबरन हटा देने पर संघ द्वारा पत्राचार के माध्यम से उप मुख्य श्रमायुक्त की माध्यम से पुनः बहाल करने की मांग की गई थी। जिसके एवज में आज उप मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय धनबाद की मध्यक्षता में यूनियन एवम प्रबंधन की त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमे हटाएं गए 18 ठेका वाहन चालकों को उसे पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया, जिसपर BCCL प्रबंधन की ओर से सहमति जताई गई।
धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य रामधारी ने कहा कि वर्तमान समय में एक ही वाहन चालक से जबरन 24 घंटे का कार्य कराया जा रहा है, ना तो उन्हें CMPF की कटौती की जा रही है और अगर कटौती हुई है भी तो, उक्त राषि को जमा नहीं करने के साथ CMPF नंबर भी आवंटन नहीं किया गया है l आज भी ठेका वाहन चालकों को न्युनतम वेतन पहचान पत्र के साथ सामाजिक सुरक्षा की सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। वर्तमान समय में असंगठीत श्रमिकों/ठेका वाहन चालक को 8 घंटे के वजाय 12 से 24 घंटे कार्य कराया जा रहा है जिसका ठेका श्रमिकों द्वारा विरोध करने पर उन्हें कार्य से निकाल दिया जा रहा हैl वही दूसरी ओर कोल इंडिया /BCCL प्रबंधन भी मजदूरों के शोषण में पीछे नही है। कोल इंण्डिया में कार्य करने वाले लाखो ठेका/आउटर्सोसिंग मजदूर को HPC में तय मजदूरी एवं सामाजिक सुविधाएं केवल ऑफिस के फाईल में सिमट कर रह गई है ऐसे मजदूर विरोधी नीतियों का भा0म0संघ विरोध करता है। ठेका मजदूरों के हित में भारत सरकार द्वारा जारी राजपत्र में उल्लेखित है की मालिक बदल सकता है परंतु असंगठित मजदूर नहीं, फिर भी वाहन मालिकों द्वारा विना कारण का जबरन कार्य से हटा दिया जा रहा है जिससे वाहन मालिकों व प्रबंधन की इस रवैया से ठेका वाहन चालक त्रस्त है। यदि समय रहते BCCL प्रबंधन ठेका श्रमिकों के पक्ष में अपना निर्णय नहीं देती है तो भारतीय मजदूर संघ सीधी कार्रवाई करने के साथ उग्र आंदोलन करने पर वाध्य होगा।
त्रिपक्षीय वार्ता में डिप्टी CLC आनंद कुमार, संघ की ओर से सुभाष माली संयूक्तं महामंत्री DCKs, बही BCCL प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक एम.एस. पांडेय (ENM )HQ तथा वरीय कार्मिक प्रबंधन एसके सिंह, बी आर टू डू Hq, चंदन श्रीवास्तव सिजुआ क्षेत्र, देवाशीष बाग बस्टाकोला क्षेत्र, रामानुज प्रसाद लोदना क्षेत्र, सौरभ कुमार सिंह कतरास क्षेत्र, डीके सिंह पुटकी बलिहारी क्षेत्र, राकेश कुमार नायक सी भी क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।