बाल मित्र ग्रामों में निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने के लिए चल रहा अभियान : नमन प्रियेश लकड़ा

गिरिडीह। ;आज समाहरणालय सभागार कक्ष में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे साक्षरता अभियान के साक्षरता मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।साक्षरता का अर्थ होता है शिक्षा की प्राप्ति। बिना शिक्षा के जीवन अंधकार के समान हो जाता है। जबकि एक शिक्षित व्यक्ति का जीवन, ज्ञान के उजाले से हमेशा प्रकाशवान रहता हैं। वह न केवल अपने जीवन में तमाम सुख पा सकता हैं बल्कि सब के जीवन में भी खुशियाँ व आनन्द ला सकता है। इक्कीसवीं सदी में यदि भारत का हर नागरिक साक्षर हो जाए तो यह हमारी महान उपलब्धि होगी। प्रत्येक नागरिक जो अशिक्षित हैं वे शिक्षित हों तथा कोई भी इस मिशन से न छुट जाए इस हेतु साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान धीरे-धीरे जन अभियान बनता जा रहा है। तिसरी और गांवा प्रखंड में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन को ऐसे लोगों का सहयोग मिल रहा है जो , शिक्षित हैं, युवा हैं, बच्चे हैं सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। दादा – दादी हो या मामा -मामी, चाचा – चाची हो या भैया – भाभी, नाना – नानी हो या ताऊ या फिर फुआ जो भी निरक्षर हैं, इनके प्रयास से ही साक्षर बनाए जा रहे हैं।कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्रामों में व्यस्क निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने के लिए उसी गांव के पढ़े लिखे युवाओं और बच्चों को प्रेरित कर लगातार साक्षर बनाने का कार्य किया जा रहा है। आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से गिरिडीह जिला मुख्यालय भवन में जिला प्रशासन के साथ साक्षरता वाहिनी के सदस्यों से 80 सदस्यों के दल का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। ताकि सभी साक्षरता वाहिनी मित्रों को इस महत्वपूर्ण योगदान हेतु और भी अधिक ऊर्जा से परिपूर्ण किया जा सके। शत प्रतिशत साक्षर ग्राम से शत प्रतिशत शिक्षित पंचायत तथा पूर्ण साक्षर प्रखंड बनाने में कामयाबी मिल सके। इस अभियान के तहत अब तक गांवा और तिसरी प्रखंड के 50 से अधिक गांव में 600 से अधिक व्यस्क निरक्षर को साक्षर बनाने का कार्य किया जा चुका है, तथा लगातार प्रयास जारी है।
आज की कार्यशाला के दरम्यान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि आप सभी बच्चों के उत्साह को देखकर हमें लग रहा है कि किस प्रकार आपलोग सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। हम सभी को प्रेरणा देकर आपलोग प्रेरित करते हैं। आप सभी मिलकर आगे बढ़ें जिला प्रशासन आपके साथ है। आज आपलोग को सुनकर बहुत ही आनन्द आया है। जितना बदलाव हम नहीं ला सकते हैं उससे ज्यादा आपलोग ला रहे हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *