संवाददाता चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे
चकाई : एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान चकाई पहुंचे चिराग पासवान का लोजपा रामविलास के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान चकाई चौक बासुकीटांड़ चौक एवं माधोपुर बाजार पर हजारों की तदाद में कार्यकर्ताओं ने पूरे गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं जमकर नारेबाजी की चकाई चौक पर लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान की अगुवाई में स्वागत किया गया इसके अलावा बासुकीटांड़ चौक पर लोजपा आर के कार्यकर्ता बंटी झा के नेतृत्व में चिराग पासवान का स्वागत किया गया इसके अलावा माधोपुर बाजार में भी राकेश कुमार के अगुवाई में सांसद चिराग पासवान का स्वागत किया गया इस मौके पर जीवन सिंह हुलास पांडेय प्रसादी पासवान भुनेश्वर पासवान संजय मंडल संजय पासवान अभय पासवान सहित बड़ी संख्या में लोजपा आर के कार्यकर्ता मौजूद थे इस दौरान लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से सांसद चिराग पासवान को अवगत करवाया समस्या को सुन सांसद चिराग पासवान ने लोगों को पूरा आश्वासन दिया कि आपके समस्याओं का निदान जल्द करवाया जाएगा