सवाददाता चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे
चकाई। :चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह तिलकामांझी चौक पर तिलकामांझी की 273वीं जयंती शनिवार को मनाई गई इस मौके पर आदिवासी व गैर आदिवासी समाज के लोगों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी की फ़ोटो में फूल अर्पित कर उनकी जयंती को धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज हेंब्रम उर्फ पौलुस दा ने की मौके पर महेंद्र दास गिरधारी दास भोला लहकर सुधीर दास मोतीलाल हंसदा सिबलाल हेम्ब्रम सुशील हंसदा रोहित पासवान सन्तोष साव उपेंद्र दास राजेन्द्र दास विकास यादव राजू यादव,संतोष मांझी समेल बेसरा विजय मुर्मू विकास हेम्ब्रम के साथ साथ अनेकों लोगों ने तिलका मांझी को नमन किया इस मौके पर जेएमएम नेता पृथ्वी राज हेम्ब्रम ने तिलका मांझी का जीवन चरित्र में प्रकाश डालते हुए कहा कि आदिवासियों को एक मंच में आना होगा तभी समस्त आदिवासियों का विकास सम्भव हो सकता है केंद्र सरकार को आदिवासियों की विशेष पहचान के लिए एक विशेष धर्म कोड क्रमांक दे और बिहार प्रदेश में आदिवासी समाज को 7%आरक्षण दें इस के लिए भी आदिवासियों को एक राजनीतिक शक्ति और सामाजिक एकता का निर्माण करना बहुत जरूरी है और ये जेएमएम से ही सम्भव है