लोयाबाद। जेएमएम नेता प्रकाश नोनिया का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओ के द्वारा ढोल नगाडो एवं पटाखा फोड़ कर भव्य स्वागत किया गया. वताते चले कि 4 फरवरी को झारखण्ड स्थापना दिवस समारोह जिसका आयोजन गोल्फ ग्राउंड मे किया गया था वही प्रकाश नोनियाँ ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए अपने सैकडो समर्थको के साथ भाजपा को छोडकर जेएमएम की सदस्यता प्राप्त किये थे इसी को लेकर लोयाबाद के जेएमएम कार्यकर्ताओ ने प्रकाश नोनियॉ का भव्य स्वागत किया प्रकाश नोनियॉ ने वताया कि हेमन्त सोरेन के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए मैने जेएमएम की सदस्यता ग्रहण की थी इन्होने इशारो ही इशारो मे भाजपा प२ परिवारवाद का आरोप लगाया उन्होने कहा कि जेएमएम गरीव गुरवा की पार्टी है और यहॉ कार्यकर्ता का सम्मान होता है मौके पर अनवर मुखिया ,मन्टू महतो,वैजनाथ महतो,कृष्णा पंडित ,अशोक महतो ,अर्जुन नोनिया सहित जेएमएम के कार्यकर्ता मौजूद थे