कनकनी कोलियरी मे खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

लोयाबाद। खान सुरक्षा महानिदेशालय और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के द्वारा मंगलवार को कनकनी कोलियरी मे खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर सिजुआ एरिया पाँच के महाप्रबंधक अनुप कुमार रॉय और बिशिष्ट अतिथि के तौर पर डी० जी० म० स० के डायरेक्टर मुकेश सिन्हा उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरूआत झारखण्ड सांस्कृतिक रंगमंच के कलाकारो के द्वारा अपने नाटय के माध्यम से किया वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एरिया पाँच के महाप्रबंधक ने कहा कि रामअवतार,हिलटॉप और कनकनी कोलियरी मे कार्यरत सभी वर्करो और सैफ्टी इंचार्ज को धन्यवाद देता हूँ कि आपके सुरक्षा के प्रति जागरूकता के कारण एक भी कोई अप्रिय घटना नही घटी इसके लिए पुरी मैनेजमेंट बधाई के पात्र है वही डी०जी० म० स० के डायरेक्टर मुकेश सिन्हा ने वताया कि किसी भी कम्पनी या बह सरकारी हो या प्राईवेट पहली प्राथमिकता उसकी सुरक्षा होती है आज देश मे बी०सी० सी० ल० ,सैल ,टाटा सहित कुल 38 माइन्स सैक्टर मे सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मजदूरो एवं अधिकारियो के बीच सुरक्षा से सवंधित नियमो का आदान प्रदान से है.

वही कार्यक्रम मे उपस्थित अधिकारियो के द्वारा अच्छे परफोरमेन्स करने बाले कर्मचारियो को भी जो कि रामअवतार और हिलटॉप मे कार्यरत है उन्हे पुरस्कृत किया गया मौके पर बी०सी० सी० ल० के कई पदाधिकारी मौजूद थे जिनमे मुख्यरूप से कोयला भवन सैफ्टी जी०म० ए० के० दुवे,आई स० ओ० डी०के० श्रीवास्तव ,कनकनी प्रोजेक्ट आफिसर गोपाल जी,सैफ्टी ऑफिसर नितिश कुमार ,हिलटॉप के जी०म० अंजनी कुमार सिंह माइनिंग सरदार राजेश साव पंकज,प्रेम और मुन्ना यादव मौजूद थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *