एलआईसी और एसबीआई की संपत्ति को डुबाने की निरंतर की जा रही साजिश के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान,जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा एलआईसी और एसबीआई की संपत्ति को डुबाने की निरंतर की जा साजिश के खिलाफ मे बैंक मोड़ स्थित एसबीआई के मुख्य कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया एवं वहां से पैदल मार्च करते हुए झरिया रोड स्थित LIC कार्यालय के सामने जिला स्तरीय मार्च और विरोध-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है लोग आर्थिक संकटो से जूझ रही है महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है इसके बावजूद मोदी सरकार मुकदर्शक और लापरवाह बनी हुई है,आगे श्री सिंह ने कहा कि 20 साल की मेहनत मोदी जी की,जब मुख्यमंत्री थे,तब की मेहनत। जब प्रधानमंत्री बने तब की मेहनत। इतनी मेहनत करके मोदी जी ने एक गुबारा फुलाया,फुस्स, हवा निकल गई। सारे नियम,कायदे,कानून ताक पर रखकर एक आदमी को मोदी जी ने पाल-पोस कर बड़ा करने के साथ-साथ उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया है,आज क्या हुआ। ये मोदी जी और अडानी जी के बीच का मामला होता तो हमें क्या आपत्ति होती,हम भी चुप रहते,आप भी चुप रहते।अब तो आप भी और हम भी चुप नहीं रह सकते। क्योंकि ये मामला अब एक-एक भारतवासी के पसीने से कमाई धनराशि जो अब खतरे में पड़ गई है एलआईसी के माध्यम से,ये मामला वहाँ तक जाता है। हमारी, आपकी जेब पर जा पहुंचा है।एलआईसी का विज्ञापन तो हम बचपन से ही सुनते आए हैं, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। अब उसकी भी टेगलाइन बदलनी पड़ेगी। जिंदगी के साथ थी, अब अडानी जी के साथ है। ये एलआईसी की हालत है और पीएम, प्राईम मेंटोर, अडानी जी के प्राइम मेंटोर है प्रधानमंत्री जी,जो एक दम चुप। एक शब्द नहीं सुनाई देगा आपको प्रधानमंत्री जी के मुँह से।

मोदी सरकार ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर ऐसे चुप्पी साधी हुई है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी जी से हम कहना चाहते हैं कि आप अपने परम मित्र को धोखा दीजिये, हमें उससे कोई मतलब नहीं है, पर कम से कम भारत के निवेशकों, LIC के 29 करोड़ पॉलिसी होल्डर और SBI के 45 करोड़ खाता धारकों को तो धोखा मत दीजिये।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी,मनोज यादव,मुख्तार खान, रामगोपाल भूवांनिया,संजय महतो, कुमार गौरव, सीता राणा,गोपाल कृष्ण चौधरी, जहीर अंसारी, राजू दास, पप्पू पासवान,रत्नेश यादव,जयप्रकाश चौहान,मनोज कुमार हाड़ी,रत्नेश यादव, इम्तियाज अली,आनंद मोदक,अजय कुमार,मृत्युन्जय सिंह, रौशन कुमार, गैरूल हसन, ईदू अंसारी, नवनीत नीरज, राजेश्वर सिंह यादव, लक्ष्मण तिवारी योगेन्द्र सिंह योगी, माला झा, मंटु दास,महेन्द्र दुबे,जावेद रजा,देवेन्द्र कुमार,इरफान खान चौधरी,डेविट सिंह,प्रभात सुरूलिया,सतपाल सिंह ब्रोका,हुमायूँ रजा,आरिफ आलम,पूर्णेन्दु सिंह,टीपी पांडे,बबलु दास, पप्पू कुमार तिवारी, अरविंद सैनी,रीता अरोरा, सियाकांत दुबे,भगवान दास, भोलाराम,सरफराज आलम,राज कुमार महतो, असलम मंसूरी, कयूम खान, भगत सिंह दीपक सिंह, दिनेश यादव आदित्य आनंद आशीष सिन्हा, विकी कुमार,रमन मिश्रा,सिकंदर ए आजम,रोहित वाही,टीपी पांडे,शब्बीर अली,रामचंद्र शर्मा, शरीफ अंसारी,विनोद शर्मा, रामवचन पासवान,अनिल सिंह गुड्डू खान,नवीन पासवान,असद कलीम, सोनू यादव,अनू पासवान, हीरालाल नोनीया, सिद्धिक अंसारी, राजा खान,मोहम्मद कामरान,संजय पाठक, मुरली राम, नरेंद्र कुमार, शुभम कुमार, शाहरुख साहब, मोहन चंद्र महतो, शाहरुख खान,डबलू अंसारी,तैयब खान सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *