जोड़ापोखर । टाटा डी.ए.वी.स्कूल जामाडोबा की विशेष प्रार्थना सभा में बिहार, झारखंड और बंगाल में ज्ञान की ज्योति जलाने वाले डी .ए .वी के महान पुरोधा , महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनाई गई।सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में हवन संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बच्चों ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यालय के प्राचार्य पी.के .मिश्रा ने महात्मा नारायण दास ग्रोवर के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बच्चों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कक्षा दसवीं के छात्र ओम शक्ति ने मनमोहक भजन गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा ग्यारहवीं के अंशु प्रसाद और नोमान खान ने महात्मा ग्रोवर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सरल व्यक्तित्व के इंसान थे। उन्होंने सेवानिवृत्ति के पश्चात डी.ए.वी.के लिए अवैतनिक कार्य किया।उन्हें झोले वाला बाबा के नाम से भी जाना जाता है । कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा रियाधर ने महात्मा ग्रोवर पर एक बेहतरीन कविता सुनाई। कक्षा नौवीं के छात्र तन्मय प्रकाश पाण्डेय ने देशभक्ति कविता का पाठ किया। कक्षा ग्यारहवीं के अमन कुमार महतो ने बच्चों से महात्मा ग्रोवर के जीवन पर आधारित कुछ प्रश्न किए जिसका उत्तर प्रार्थना सभा में उपस्थित बच्चों ने दिया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य पी .के . मिश्रा ने महात्मा ग्रोवर के जीवन के बारे में बताकर उनके जीवन से सीख लेने की बच्चों को प्रेरणा दी। मंच का संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा आशिया ने किया।