निचितपुर। रंगुनी पंचायत में शबरी जयंती पर दो दिवसीय समारोह भंडारा व कलश विसर्जन के साथ संपन्न हुआ।
जजमान सुजीत कुमार भुइयां व धर्मपत्नी रिंकू देवी कलश विसर्जन में शामिल हुई और पंडित महेश चंद्र पांडेय व लालू पाण्डेय ने धार्मिक रीति रिवाज से कलश विसर्जन करवाया। जिसमे शबरी आश्रम के महंत चितरंजन दास मौजूद थे।
शबरी आश्रम में महाप्रसाद खिचड़ी के साथ पूड़ी सब्जी का भंडारा किया गया। जिसमें सेकड़ो माता शबरी के भक्त शामिल हुए व प्रसाद ग्रहण किया।
माता शबरी के जयंती अवसर पर सो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश भुइयां, उमेश भुइयां, विष्णुदेव भुइयां, मनोज कुमार भुइयां, जगदीश भुइयां, दिनेश आज़ाद, बचु हरिजन भुइयां, राम विलास भुइयां, सुरेश भुइयां, इंदर भुइयां, आनंद भुइयां, राम लखन भुइयां, साधु शरण दास, अशोक निषाद, देवी लाल भुइयां, राजा राम भुइयां, प्रदीप मांझी, जय कुमत, आदि का सराहनीय योगदान रहा है।।